

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसके लिए जनवरी माह के अंत तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर करें ताकि सरकार की घोषणा के अनुसार लाभार्थियों को इस योजना के तहत सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। सरकार की हर घर हर गृहणी योजना के तहत हरियाणा सरकार हरियाणा में बीपीएल परिवारों और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कल मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई समीक्षा बैठक उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत सभी लंबित पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और इस उद्देश्य के लिए जिलों में ग्राम स्तर तक जागरूकता शिविर और पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएं। सीएम की बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल ने बुधवार देर रात्रि करीब दस बजे वीसी के माध्यम से अपने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही प्रदेश के सभी डीसी से अनुरोध किया के वे बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार एडीसी को इसका प्रभारी बनाएं और उनसे इन शिविरों के आयोजन में नेतृत्व करने का अनुरोध करें। इसके अलावा एलडीएम, डीएम, सीएससी, तेल विपणन कंपनियों, एलपीजी के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। निदेशक जोगपाल ने वितरकों, पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों को एक सुचारू पंजीकरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए, तेल विपणन कंपनियां आवेदकों के खाता संख्या और आईएफएससी कोड सहित बैंक खाते के विवरण के समन्वय के लिए एलपीजी आईडी/खाता संख्या और एलडीएम प्रदान करके सुविधा प्रदान करेंगी। इस संबंध में जिला महेंद्रगढ़ के सहायक सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरुण सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की बैठक के बाद विभाग के निदेशक राजेश जगपाल ने उनको दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन पर आज से ही कार्य शुरू कर दिया गया है। एएफएसओ अरुण सैनी ने बताया कि इस समय जिला महेंद्रगढ़ में कुल 184380 बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। जिनमें से हर घर हर ग्रहणी स्कीम के तहत 500 में सिलेंडर के लिए अभी तक 48647 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो 42305 ग्रामीण और 6342 शहरी क्षेत्र से हैं। एएफएसओ अरुण सैनी ने बताया कि आज ही जिला की तमाम गैस एजेंसियो और सीएससी सेंटर पर इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जिला के उन बाकी सभी बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन्होंने उपरोक्त योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं करवाया है वे अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी गैस एजेंसी और सीएससी सेंटर पर अति अतिशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।वहीं उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा होते ही सरकार लाभार्थियों को सुविधा देना शुरू कर देगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जो सब्सिडी राशि दी जाएगी वह सीधी उनके खातों में जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry