भारतीय किसान एकता टीम ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की और तैयारियों को लेकर गांव बचेर में की मीटिंग:- सुभाष झोरड़ ll


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा में भारतीय किसान एकता से सुभाष झोरड़ बचेर व नरेश सहारन नथोर ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसान आंदोलन-2 के आह्वान पर वह सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए हर किसान का ट्रैक्टर सडक़ों पर होगा सरकार द्वारा एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 346 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुरा बॉर्डरों पर किसान धरने पर हैं। वहीं खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 59 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसानों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। आपको बता दें कि गांवों में ट्रैक्टर मार्च की तैयारी को लेकर मीटिंग की जा रही है। गांव बचेर और नथोर में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए मीटिंग की, जिसमें यह तय किया गया कि बनी के साथ लगते गांव बचेर, नथोर, कालूआना, सैनपाल, सैंनपाल कोठे सहित कई गांवों के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 तक बणी अनाज मंडी व साथ लगते बाजारों में रोकेंगे। इस मौके पर गांव बचेर से भागीरथ, सुभाष, सत्य, बृजलाल, श्रीचंद, सुरेंद्र, सरजीत, ईश्वर, संतोष, अमित शर्मा, रमेश, पाली राम, बंटी वर्मा व नथोर से वजीर सिंह, जयकरण, धनराज, गोपी राम, लादू राम, सुभाष, नरेश, रामकुमार, रामसिंह, उद्यमी राम, रामस्वरूप, रजत किसान शामिल रहे।। #newstodayhry @newstodayhry