Haryana
Trending

लाखों की लूट के मामले में आरोपी अंकुश की गिरफ्तारी।।

डबवाली-(पंकज गोदारा):- लाखों की लूट के मामले में आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि आरोपी डबवाली के जण्डवाला बिश्नोईया का निवासी हैं। भादू सीमेंट एजेंसी दीनगढ़ पी एस संगरिया मालिक कृष्णलाल पुत्र नेतराम जाट और उसके मुनीम को बंधक बना कर 20 नवंबर 2024 को हथियार के दम पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा दो लाख 35 हजार की नगदी लूट के मामले में संगरिया पुलिस को करीब 60 दिन की अवधि के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने लूट मामले में शामिल 22 वर्षीय आरोपी अंकुश पुत्र शिव कुमार बिश्नोई निवासी चक 6 एपीएम ,पी एस अनूपगढ़ हाल निवासी जडंवाला बिश्नोईयन पीएस डबवाली को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह की मय टीम सफलता में साइबर मित्र जसपाल का सहयोग रहा हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button