Haryana
Trending

श्री गुरु नानक देव स्कूल भंगू में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।।

श्री गुरु नानक देव स्कूल भंगू में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव भंगू में स्थित श्री गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह, सरपंच सतनाम सिंह, सुखजिंदर गुरमीत सिंह सिंह भंगू, समाजसेवी बलकरण सिंह भंगू ने किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जब भी खेलो का जिक्र होता है तो हरियाणा के युवाओं का नाम सबसे पहले आता है। खेलों से मानसिक और शारिरिक विकास होता है। श्री गुरु नानक देव स्कूल प्रबंधन के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को सराहनीय कार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ खेलों में भी हिस्सा लेने का सुअवसर प्रदान किया जा रहा है। श्री गुरु नानक देव स्कूल प्रबंधन की तरह से आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर मान सम्मान किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button