Haryana
Trending

सिरसा में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का सिंघम एक्शन।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने लोगों के सामने सरेआम गली निमार्ण के फर्जीवाड़े को पकड़ा। विधायक नगर परिषद ऑफिस पहुंचे और वार्ड नंबर 24 में बनवाई गई गली की फाइल निकलवाई। इसके बाद जेई और तकनीकी शाखा के कर्मचारियों को साथ लेकर वार्ड नंबर 24 में सब्जी मंडी के पीछे तरसेम रेगर वाली गली पहुंच गए। नगर परिषद ऑफिस में जमा फाइल के दस्तावेजों के अनुसार इस गली का निर्माण 2021 में इंटरलॉकिंग से किया हुआ दर्शाया गया था। गली के निर्माण पर एक लाख 44 हजार रुपए का खर्च दिखाया हुआ था। इसके पास किए गए बिल पर तत्कालीन उपप्रधान रणधीर सिंह, एक्सईएन, म्युनिसिपल इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर व ईओ के हस्ताक्षर थे। जब विधायक गोकुल सेतिया ने जेई से गली को देखने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि यह पुराने जेई के समय का मामला है। इसके बाद विधायक ने वहां मौजूद के निवासियों से पूछा कि क्या यह गली बनी है। इस पर लोगों ने उन्हें बताया कि 15 साल से यहां कोई गली बनी ही नहीं। उन्होंने जेई को फाइल बनाने के निर्देश दिए। उसके आधार पर तत्कालीन अधिकारियों को सस्पेंड करवाने के लिए लिखेंगे। गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा में विकास कार्यों के नाम पर फर्जी बिल पास करवाए गए हैं। कागजों में ही गलियां बना दी गई और लाखों रुपए पास कर दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच करवा कर गबन करने औरअनियमितताएं बरतने वालों पर कार्रवाई करवाएंगे। एक दिन पहले भी की थी रेड विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद कार्यालय में रेड की थी। उन्होंने खेतरवाल कॉलोनी में जाकर गली निर्माण की जांच की थी। वहां भी गली के निर्माण में लगी सामग्री के सैंपल भरवाए थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button