Haryana

एसबीएस स्कूल बड़ागुढ़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस।।

बड़ागुढ़ा-( गुरनैब दंदीवाल):- रविवार को शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागुढ़ा में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक जगदीप सिधु सहित इकबाल सिंह प्रिसिंपल मनजीत कौर ने मंच पर मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह में सांस्कृतिक कायर्क्रम की शुरुआत करवाई और उपस्थित सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर तत्पश्चात नृत्य और नाट्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे काफी सराहा गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत समां बांधे रखा व नाटक आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जगदीप सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियां का उल्लेख करते हुए छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। प्रिसिंपल व स्टाफ छात्र छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सराहना की गई व समारोह में हिस्सा लेने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button