Haryana
Trending

दोस्त के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार।।

दोस्त के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र पुलिस ने दोस्त के सिर पर फावड़ा मारकर हत्या की कोशिश करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप, निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, कैथल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद किया । आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शराब के नशे में हुई कहासुनी

रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा में रहने वाले अनिल कुमार के मुताबिक, इस रैन बसेरे में उसके साथ-साथ राजपाल उर्फ राजू, संदीप कुमार, साहब सिंह और कृष्ण कुमार भी रहते हैं। होली के दिन, 14 मार्च को संदीप और राजपाल ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई। जब राजपाल ने विरोध किया, तो संदीप ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। थोड़ी देर बाद जब राजपाल सोने के लिए रैन बसेरे के अंदर जा रहा था, तभी संदीप ने अचानक फावड़ा उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया। हमले से राजपाल के सिर पर गहरी चोट लगने से जमीन पर गिर गया, लेकिन संदीप ने रुकने के बजाय उस पर और भी कई वार किए। शोर सुनकर अन्य लोग पहुंचे और किसी तरह संदीप को रोका, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत आने वाली सुभाष मंडी चौकी के इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।। #newstodayrhy @newstodayhry

Related Articles

Back to top button