Haryana
Trending

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के बच्चों के लिए दी सौगात।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेशभर के छोटे छोटे बच्चों के लिए सौगात के रूप में 324 क्रच सेंटर का वर्चूयली उद्घाटन किया। इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रच सेंटर का उद्घाटन किया गया। सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सिरसा के बेगू रोड़ पर स्थित प्रीत नगर गली नंबर 4 में बने क्रच सेंटर पर पहुँच कर रिबन काटा और सेंटर का उद्घाटन किया और क्रच में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 324 आंगनवाड़ी कम क्रच सेंटर का उद्घाटन किया है और इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रच सेंटर का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्रच से आसपास के कामकाजी महिला पुरुषों को अपने छोटे छोटे बच्चों को पालने में बहुत सहायता मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के कुशल प्रबंधन में इन बच्चों के का सम्पूर्ण विकास हो पाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और उनके खेलने के लिए इन सेंटर में पूरी सुविधाएं उपलब्ध है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे।। #newstodaayhry @ewstodayhry

Related Articles

Back to top button