Haryana
Trending

सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने दी शहर के दुकानदारों को नसीहत।।

सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने दी शहर के दुकानदारों को नसीहत।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने शहर के दुकानदारों को नसीहत दी। विधायक गोकुल सेतिया ने वीडियो जारी कर शहर के दुकानदारों को चेताया। उन्होंने कहा शहर के बाजारों में संकरी गलियों में दुकानदार दूकान का सामान दुकान के बाहर रख देते है जिससे शहर में जाम कि स्थिति रहती है। जाम कि स्थिति से निपटने के लिए विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद को निर्देश दिए उन्होंने कहा अगर कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर दुकान का समान रख कर अतिक्रमण करता है तो उस पर हर दिन दो हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जब तक शहर के लोग जागरूक नहीं होंगे तो शहर में जाम जैसी स्थिति से नहीं निपटा जा सकता। उदहारण देते हुए विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि जब हरियाणा कि राजधानी में एंटर होते ही सब सीट बेल्ट लगा लेते है डर रहता है कि चालान न कट जाए। आज चंडीगढ़ ने रूल्स फॉलो किए जिससे देश स्वछता और क़ानून पहले नंबर पर है इसी तरह विदेशों में भी रूल्स फालो करते है तभी देश विकसित हो रहें है इसलिए इस मामले में किसी कि सिफारिस नहीं चलेगी न ही इस अतिक्रमण को होने दिया जाएगा उन्होंने कहा सिरसा के लोगों ने उनको चुना है तो उनका फर्ज है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button