कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के रडार पर सिरसा के अफसर और कर्मचारी।।
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के रडार पर सिरसा के अफसर और कर्मचारी।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा पुलिस की कार्यप्रणाली से विधायक गोकुल सेतिया खफा नजर आए। सिरसा शहर में रेड लाइट बंद रहने से विधायक गोकुल सेतिया ने पुलिस कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं पुलिस कर्मचारियों को विधायक गोकुल सेतिया की फटकार लगाते की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। गोकुल सेतिया ने अपने बयान में कहा कि सिरसा में कोई भी अफसर और कर्मचारी लगन से काम नहीं करना चाहता। विधायक गोकुल सेतिया की सिरसा प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सिरसा में लगन और ईमानदारी से काम नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि मुझे सिरसा की जनता को सुविधा देने के लिए काम हर हाल में चाहिए। कल रात को भी विधायक गोकुल सेतिया SDO को फटकारते हुए नजर आए थे। एक छोटी बच्ची ने भी सिरसा में गंदगी को लेकर विधायक गोकुल सेतिया को शिकायत बताई।। #newstodayhry @newstodayhry