Haryana
Trending

डबवाली-ऐलनाबाद रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर की पिछली दीवार में सुरंग बनाकर अज्ञात चोर स्ट्रांग रूम में हुए प्रवेश।।

डबवाली-ऐलनाबाद रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर की पिछली दीवार में सुरंग बनाकर अज्ञात चोर स्ट्रांग रूम में हुए प्रवेश।।

डबवाली-(शुभम कटारिया):- जिला सिरसा के गोरीवाला में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गांव डबवाली-ऐलनाबाद रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर की पिछली दीवार में सुरंग बनाकर अज्ञात चोर स्ट्रांग रूम में प्रवेश हुए। पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा कैश आदि की जांच पड़ताल की जा रही है। हालाँकि पुलिस के मुताबिक बैंक में चोरी की कोशिश हुई है फ़िलहाल पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे अपने कब्जे में ले लिए है और आरोपियों की तलाश भी कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार में बस स्टैंड पर स्थित सुभाष गुप्ता की जमीन में बने बैंक परिसर की पिछली दीवार बाग की ओर है जबकि बैंक का मेन गेट रोड़ की ओर खुलता है। बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने खेत में से सुरंग बनाकर स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया। चोरों द्वारा बड़े शातिराना अंदाज से दीवार की नींव की ईंटें निकालकर स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया गया। सुरंग को इस तरह से खोदा गया कि वह यू आकार के अनुसार सीधी स्ट्रांग रूम में बने फर्श में जा निकली। आज जैसे ही ब्रांच मैनेजर ने परिसर में जाकर देखा तो बाग में से सुरंग स्ट्रांग रूम में खोदी हुई है। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। वहीं इस सारे मामले को ब्रांच मैनेजर द्वारा बैंक के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के एएसपी मयंक मुदगिल व ब्रांच मैनेजर रामराज मीणा बैंक परिसर में हुई चोरी की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड के माध्यम से इस घटना की जांच पड़ताल हुई।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button