जेसीआई अम्बाला ने वार्षिक प्रोजेक्ट “उत्कृष्ट सेवा” के तीसरे प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया।।
जेसीआई अम्बाला ने वार्षिक प्रोजेक्ट "उत्कृष्ट सेवा" के तीसरे प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- मार्च महीने में जीएमएन काॅलेज तथा सिविल अस्पताल, अम्बाला छावनी के साथ मिल कर रक्तदान शिविर तथा ब्रेस्ट कैंसर सक्रिनिंग कैंप लगाया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जेसीआई अम्बाला के पूर्व प्रधान जेसी जगदीप सिंह सोढी एवम गेस्ट ऑफ ऑनर डाॅक्टर रोहित दत्त, प्रिंसिपल, जीएमएन काॅलेज रहे। इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों ने आ कर रक्त दान किया ताकि किसी ज़रुरतमंद की सहायता की जा सके। इस रक्तदान शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस शिविर के द्वारा समाज में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां फैली है उन्हें दूर करने की कोशिश की गई तथा इस रक्तदान शिविर के द्वारा विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना रहा। इस रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों के साथ-साथ कॉलेज विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त दान किया गया। जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी विभु अरोड़ा ने बताया कि हमेंशा की तरह अम्बाला में इस बार भी जेसीआई अम्बाला ने पूरे वर्ष जन समुदाय के लिए कार्य करेगी जिस में अलग अलग प्रोजेक्टस किए जाएँगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुँचाई जा सके। प्रधान जेसी विभु अरोड़ा ने आगे बताया कि इस वर्ष जनवरी महीने में चाय एवम रस बांटे गए थे, फरवरी महीने में एक जरूरतमंद परिवार को रेहड़ी उपलब्ध करवाई गई थी तथा मार्च महीने में रक्तदान शिविर लगाया गया तथा आगे भी सेवाएँ दी जाएँगी। यह प्रोजेक्ट उप-प्रधान कम्यूनिटी डेवलपमेंट जेसी प्रियांकुश शर्मा की छत्र-छाया में किया जाएगा। इस प्रोजेकट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स जेसी अंतेश मित्तल, जेसी आदित्य वर्मा, जेसी रोहन खन्ना, जेसी आशीष मित्तल, जेसी आशीष अग्रवाल, जेसी नमन जेन एवम जेसी सुमित गुप्ता हैं। इस दौरान फाॅर्टिस अस्पताल, मोहाली की डाक्टर दीप्ती सिंह ने जीएमएन काॅलेज के नर्सिंग विभाग व आम जनता के लिए ब्रैस्ट कैंसर सक्रिनिग कैंप लगाया गया और इसके बचाव एवम टीकाकरण के बारे में बताया तथा सबकी सक्रिनिंग भी की गई।। #newstodayhry @newstodayhry