फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कवाड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई।।
फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कवाड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे के समीप कवाड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कवाड़े के पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि इस बीच आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस बीच गोदाम में रखा हुआ पूरा कबाड़ जलकर राख हो गया। वहीं जानकारी देते हुए सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि जैसे ही कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया फिलहाल आग कंट्रोल में है।। #newstodayhry @newstodayhry