सुरतिया में 9 वां तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट व वालीबॉल शुटिंग (कच्ची) 7 से शुरू।।
सुरतिया में 9 वां तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट व वालीबॉल शुटिंग (कच्ची) 7 से शुरू।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव सुरतिया में श्रीमान महंत बाबा चंद सिंह स्पोर्ट्स क्लब सुरतिया (रजि. 02884) , ग्राम पंचायत, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं मार्केट, नगर निवासियों के सहयोग से 7 फरवरी शुक्रवार को 9 वीं वालीबॉल शुटिंग (कच्ची) प्रतियोगिता करवाई जाएगी। विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह सहित प्रथम इनाम 5100 रु द्वितीय इनाम 3100 रु तथा तृतीय इनाम 1100 रु देकर खिलाड़ियों की होंसला अफजाई की जाएगी। वहीं 7 से 9 फरवरी तक कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जाएगा। ओपन कबड्डी (3 बाहरी खिलाड़ी) के फाइनल मैच में विजेता टीमों को कबड्डी कप सहित प्रथम ईनाम 41000 रू व द्वितीय ईनाम 31000 रुपये तथा ओपन कबड्डी के बेस्ट रेडर को 11000 रु व बेस्ट जाफी को 11000 रु ईनाम दिए जाएंगे । इसी तरह 65 किग्रा भार वर्ग (2 बाहरी खिलाड़ी) में विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह सहित क्रमशः 15000 रु – 10000 रु देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं (निरोल) 51 किग्रा भार वर्ग में विजेता टीमों को क्रमशः 5100 रु – 4100 रु देकर सम्मानित किया जाएगा। 40 (1 बाहरी खिलाड़ी) मैच करवाये जाएंगे। पहले दिन 33 किग्रा भार वर्ग में नरोल मैच करवा टुर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। फिलहाल टुर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी प्रबंधक पदाधिकारी काम में जुटे हुए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry