हरियाणा सरकार की जनता के प्रति नई पहल,सरकार ने जनता सुनवाई के लिए लगाया खुला दरबार।।
हरियाणा सरकार की जनता के प्रति नई पहल,सरकार ने जनता सुनवाई के लिए लगाया खुला दरबार।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- हरियाणा सरकार ने हरियाणा की जनता को ग्रामीण आँचल पर सुख सुविधाए प्रदान करने के मकसद से अब एक और नई स्कीम को लागू किया है। हरियाणा के सभी 22 जिलों में सरकार की और से आमजन को घर बैठे ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेे, विभाग की योजनाएं उनके द्वार तक पहुंचे और समस्याओं का समाधान घर बैठे हो, इसकी सुनिश्चिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैै। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा गांव बुढाभाणा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन:-
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को अतिरिक्त उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निपटान कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं रात्रि ठहराव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को लाभ पहुंचाया। एडीसी ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव बुढाभाणा व मल्लेवाला की टीम के बॉलीवाल मैच का भी उद्घाटन किया, जिसमें मल्लेवाला की टीम प्रथम व बुढाभाणा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करने का मकसद जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं एवं शिकायतों का तत्परता से समाधान करना है। सभी अधिकारी / कर्मचारी जनसेवक की श्रेणी में आते हैं इसलिए लोगों की समस्याओं को दूर करना हमारा प्रथम उद्देश्य रहना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।वहीं एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में ग्रामीण पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस क्षेत्र को नशामुक्त किया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने देर शाम तक डा बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बुढाभाणा को अपग्रेड करने बारे, पुराने खाल को नया बनवाने, रास्ता पक्का करवाने, गांव में विकास कार्याें, गांव की ढाणियों में बिजली सुविधा, पानी की निकासी, प्लाट का कब्जा छुडवाने, बिजली की तारों को ऊंची करने, बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता, गांव में प्लाट व मकान देने, अवैध कब्जा हटाने जैसी समस्याएं रखी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच हेप्पी बाला पत्नी सुनील कुमार व अन्य गणमान्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन का स्वागत किया। उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों व मांगों के बारे में अवगत करवाया।
स्टॉल लगाकर दी विभागीय योजनाओं की जानकारी:-
जिला प्रशासन द्वारा प्रात 9 बजे से लेकर रात्रि ठहराव के आयोजन तक विभिन्न विभागों जिनमें बिजली विभाग, क्रिड विभाग (पीपीपी), जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, भातरीय स्टेट बैंक, श्रम विभाग, बागवानी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा स्टाले लगाकर अपने-अपने विभागों द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा 87 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट भी किए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई तथा मौके पर ही दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों को फसल विविधीकरण, कीटनाशकों के संतुलित प्रयोग व पराली प्रबंधन की जानकारी दी गई। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर द्वारा ग्रामीणों को डीआरआई लोन, कृषि लोन, मकान लोन, स्वरोजगार लोन व जनरल बैंकिंग व फाइनेंशियल इन्क्लूजन के बारे में जानकारी दी गई।। #newstodayhry @newstodayhry