MP
Trending

अशोकनगर में मेटरनिटी वार्ड में आवारा सांड घुस।।

अशोकनगर-(कर्मजीत कौर):- इस वक्त की बड़ी ख़बर अशोकनगर से सामने आ रही है जैसे कि अशोकनगर का जिला अस्पताल हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है। वहीं आज अशोकनगर से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई। अस्पताल की सुरक्षा पर कई सवाल उठे अशोकनगर में मेटरनिटी वार्ड में आवारा सांड घुस गया और वार्ड में अफरा तफरी मच गई। वहीं महिला मरीज पलंग छोड़कर बाहर भाग गई इसी मौके पर मरीज ने सांड को वाइपर से बाहर निकाला।। #Newstodayhry @Newstodayhry

Back to top button