PUNJAB
Trending

बठिंडा पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल तैनात महिला अमनदीप कौर जिससे 17.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।।

बठिंडा पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल तैनात महिला अमनदीप कौर जिससे 17.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।।

बठिंडा-(हरविंदर सिंह अविनाश):- खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई बठिंडा पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल तैनात महिला अमनदीप कौर जिससे 17.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है जिनको बठिंडा पुलिस ने बादल रोड नजदीक नन्ही छाह चौक से गिरफ्तार किया है। एक तरफ पंजाब पुलिस युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत नशा तस्करी करने वालों और नशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेती हुई नजर आ रही है दूसरी और कई खाकी वर्दी की आड़ में चिटा का कारोबार करके खाकी वर्दी को दागदार कर रहे हैं। जिससे ईमानदारी के साथ काम करने वाले कई पुलिस मुलाजिमों ओर अधिकारियों को भी शर्मसार होना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई नशे के मामलों में पुलिस मुलाजिमो की समोलियत देखी गई है परंतु यह शायद एक हैरानी जनक मामला होगा कि एक महिला कांस्टेबल से कमर्शियल क्वांटिटी में चिटा का नशा बरामद हुआ हो। बाइट डीएसपी हरबंस सिंह फिलहाल नशे की बरामदगी के बाद महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को पुलिस के द्वारा अपनी हिरासत में ले लिया है मुकदमा दर्ज करके प्राथमिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है यह अभी जांच का विषय है कि महिला कांस्टेबल के द्वारा कहां से नशा लाया गया था और क्या वह नशा करने की आदी है या फिर नशा बेचकर पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीके अपना रहे थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button