जिला तरन तारन के रहने वाले दो व्यक्तियों को एक किलोग्राम अफीम और एक बाइक के साथ किया गिरफतार।।


मोगा-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- मोगा पुलिस की ओर से नशा तस्करों पे कसा जा रहा शिकंजा सीआईए गुप्त सूचना के आधार पर जिला तरन तारन के रहने वाले दो व्यक्तियों को एक बाइक ओर एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया दोनों के ऊपर थाना सिटी में एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने कहा के एसएसपी मोगा अजय गांधी के निर्देशों तहत नशा तस्करो पे लगातार शिकंजा कसा जा रहा है सीआईए मोगा को गुप्त सूचना मिली थी के कच्चा दोसांझ रोड़ स्थित दो व्यक्ति जो के बाइक पे खड़े है और ग्राहक की उडीक कर रहे है जब हमारी टीम वह पर पहुंची तो उन्होंने अफीम का लिफाफा फेंक दिया और दिनों को मौके पर ही काबू कर लिया गया बाइक ओर अफीम को भी कब्जे में ले लिया गया इन दोनों की पहचान देसदीप ओर हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है दोनो ही जिला तरन तारन के गांव खंडूर साहिब के रहने वाले है इन दोनों की उमर 21 साल के करीब है दोनो के ऊपर थाना सिटी मोगा में एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर लिया गया है आगे रिमांड पर लेकर पुश ताश की जाएगी।। #newstodayhry #newstodayhry