Haryana
Trending
बिजली चोरी करने वालों पर अंबाला बिजली विभाग का कड़ा एक्शन देखने को मिला है।।
बिजली चोरी करने वालों पर अंबाला बिजली विभाग का कड़ा एक्शन देखने को मिला है।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- बिजली मीटर में गड़बड़ी कर बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग जुर्माने के साथ FIR भी कर रहा है दर्ज। दरअसल गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है इस वक्त लोग अपना बिजली का बिल बचाने के लिए बिजली चोरी करते है, लेकिन अब उन लोगों की खैर नहीं ऐसे डिफॉल्टर्स पर बिजली विभाग कड़ी नजर बनाए हुए है, और छापेमारी कर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ज्यादाg जानकारी देते हुए बिजली विभाग के XEN सुखबीर ने बताया कि अभी तक लगभग 60 लोगों से बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है और इन सभी लोगों से लगभग 50 लाख का जुर्माना ले लिया गया है। फिलहाल बिजली चोरी करने वाले 62 लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है और आगे भी ये कारवाई ऐसे ही जारी रहने वाली है।। #newstodayhry @newstodayhry