नशे के विरूद्ध सिरसा में 16 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जाएगा।।
नशे के विरूद्ध सिरसा में 16 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जाएगा।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- नशे के विरूद्ध सिरसा में 16 फरवरी को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन का उद्देश्य होगा कि युवा नशे को त्यागकर खेलों के प्रति आकर्षित हो। सिरसा के लिए नशा बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसलिए सरकार का यह प्रयास है कि युवाओं को नशे से बचाया जाए। सिरसा जिला की सीमाएं पंजाब, राजस्थान से सटी हैं और यहां नशा तस्करी बड़े पैमान पर होती है। वहीं साथ ही इलाके का युवा भी नशे की चपेट मेें आ रहा है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए सिरसा के इतिहास की सबसे बड़ी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह मैराथन 5, 10 व 21 किलोमीटर की होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इस मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मैराथन की खास बात यह होगी कि इसका ऐम सर्टिफिकेशन करवाया जाएगा। वर्ल्ड रिकॉर्ड बॉडी में मैराथन की टाइमिंग दर्ज होगी। मैराथन में शामिल होने वाला युवा अगर देशभर में कहीं भी होेने वाली मैराथन में शामिल होना चाहेगा तो वह इस टाइमिंग सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकेगा। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि 16 फरवरी को यह मैराथन होगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम से यह मैराथन शुरू होगी। 5 किलोमीटर की दौड़ वापिस स्टेडियम में आकर सम्पन्न होगी। इसी तरह 10 किलोमीटर व 21 किलोमीटर के शीघ्र ही रूट तय किया जाएगा। उन्होंने बताया प्रत्येक आयु वर्ग के महिला व पुरूष विजेताओं को सरकार की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। 21 किलोमीटर के प्रथम विजेता महिला व पुरूष को 50 हजार रूपये की ईनामी राशि दी जाएगी। इसी तरह 10 किलोमीटर के विजेता प्रतिभागियों को 25 हजार की ईनामी राशि दी जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry