Haryana
Trending

ब्लॉक बड़ागुढ़ा के अंतगर्त गांवों के सरपंचों का प्रतिनिधि मंडल।।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय

हरियाणा सरकार

विषय – सिरसा जिले में रोड़ी थाना व बड़ागुढ़ा थाना को संभावित डबवाली जिले में शामिल न करके सिरसा जिले में ही रखा जाए।

श्री मान जी

सविनय निवेदन है कि डबवाली को नया जिला बनाया जा रहा है। इससे हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन सिरसा जिले के अन्तर्गत
थाना रोडी़ व थाना बड़ागुढ़ा को नये संभावित डबवाली जिले में शामिल करने की बजाय सिरसा जिले में ही बरकरार रखा जाए। डबवाली मंडी रोड़ी थाना व बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांवों से काफी दूर पडता है जिसकी दूरी 60 – 70 किमी की है। उसके मुकाबले सिरसा की दूरी 15-20 किमी की है जिससे कि लोगों को आने जाने में आसानी रहती है। दोनों थानों के लोगों के लोग नहीं चाहते कि उन्हें भविष्य में संभावित डबवाली जिले का क्षेत्र बढ़ाने के लिए उनके गांवों को शामिल किए जाए। अतः लोगों की
इच्छा यही है कि उनके गांवों को सिरसा जिले में ही रखा जाए। अतः आपसे निवेदन है कि थाना रोडी़ व थाना बड़ागुढ़ा को नए जिले उबवाली में ना शामिल करके सिरसा जिले में ही रखा जाए ताकि लोगो को आने जाने में कठिनाई न हो। हम आपके सदा आभारी रहेगे।

वहीं सिरसा जिले में ब्लाक बड़ागुढ़ा के अन्तर्गत थाना बड़ागुढ़ा थाना रोडी़ क्षेत्र के समस्त गांवों की ग्राम पंचायत, सरपंच, सरपंच एसोसिएशन बड़ागुढ़ा गांवों सरपंच प्रतिनिधि मंडल ने वीरवार को सीएम हाउस चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बड़ागुढ़ा थाना व रोड़ी थाना के अन्तर्गत सभी गांवों को संभावित डबवाली जिले में शामिल करने की बजाय उन्हें सिरसा जिले में ही बरकरार रखा जाए। गांवों में विकास कार्यों एवं इस मांग पत्र को लेकर गांवों के सरपंच सीएम को मिले और अपनी मांगे रखी। इसके पंचायत शुक्रवार को चंडीगढ़ में ही हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से भी मिले और उन्हें अपनी मांगे रखी।

इस दौरान ब्लाक बड़ागुढ़ा सरपंच एसोसिएशन प्रधान व सरपंच जसमीत कौर, प्रतिनिधि प्रगट सिंह थिराज, उप प्रधान सुखपाल सिंह सरपंच सुरतिया, सरपंच बलवीर सिंह पक्का शहींदां, सरपंच सुखविंद्र कौर बड़ागुढ़ा, सरपंच जगसीर सिंह रोहन, सरपंच आर पी सिंह फग्गू, सरपंच कुलविंदर कौर देसू खुर्द, अमरजीत सिंह सरपंच नेजाडेला खुर्द, सरपंच कर्मजीत सिंह रंगा, ग्राम पंचायत सरपंच अजैब सिंह मत्तड़, लवकेश सरपंच प्रतिनिधि पंजुआना, सरपंच ग्राम पंचायत झिड़ी व पंजमाला, मक्खन सिंह सरपंच लहंगेवाला, सरपंच प्रतिनिधि गुरमेल सिंह देसू खुर्द, गंडा सिंह सरपंच प्रतिनिधि कुरंगावाली, कमाल सरपंच जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button