Haryana
Trending

हर्षित ने जूडो में जीता गोल्ड।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा श्री शिव छत्रपति स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पुणे, महाराष्ट्र में 22 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कैडेट जूडो चैंपियनशिप में जिला सिरसा के जूडो खिलाड़ी हर्षित ने हरियाणा की तरफ से भाग लेते हुए 73 किलो ग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जिसकी बदौलत हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन भी रही। हर्षित खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए भी चयनित हो चुका है तथा आगामी वल्र्ड कैडेट जूडो चैंपियनशिप में भी भाग लेगा। यह सिरसा जिले व इस खिलाड़ी के लिए खास उपलब्धि है। यह खिलाड़ी अर्चना जूडो कोच (भीम अवॉर्डी) के पास भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा में प्रशिक्षण लेता है। खिलाड़ी व कोच को उनकी इस उपलब्धि के लिए सभी ने बधाई दी।। #Newstodayhry @Newstodayrhy

Related Articles

Back to top button