Haryana
Trending

कालका उपमंडल के गांव कोना में जंगल के साथ लगते घरों में से अवैध कटी हुई खेर की लकड़ी को मौके पर काबू किया।।

कालका-(हरभजन सैनी):- वन विभाग रेंज कालका द्वारा आज कलका उपमंडल के गांव कोना में जंगल के साथ लगते घरों में से अवैध कटी हुई खेर की लकड़ी को मौके पर काबू किया। जानकारी देते हुए कालका वन रेंज अधिकारी योगेंद्र दलाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कई दिनों से कोई व्यक्ति अपने घर के आसपास खेर की लकड़ी कोई इकट्ठा कर रहा है और जब आज मौके पर जाकर उन्होंने देखा तो भारी मात्रा में अवैध खेर की लकड़ी के कटे हुए टुकड़े वहां पर पाए गए। वहीं लकड़ी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर वन दरोगा प्रेम सिंह वनरक्षक कपिल सचिन ज्ञानदेव, वनरक्षक बसंत कुमार और स्थानीय मांडवला पुलिस चौकी से कर्मचारी भी मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button