देर रात इनोवा गाड़ी ने ऑटो और रेहड़ी को किया हिट, नन्हेंड़ा चौक पेट्रोल पंप के पास की घटना।।
देर रात इनोवा गाड़ी ने ऑटो और रेहड़ी को किया हिट, नन्हेंड़ा चौक पेट्रोल पंप के पास की घटना।।


अम्बाला-(राहुल जाखड़):- देर रात मोहड़ा की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने नन्हेड़ा चौक पेट्रोल पंप के पास पहले ऑटो को हिट किया और वहां खड़ी खान पान की रेहडी में टक्कर मार दी! जिससे ऑटो व रेहड़ी वहीं पलट गई! गरीमत रही की हादसा लिंक रोड पर होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस घटना में तो लोगों को मामूली चोटे आई! दोनों घायलों को पट्टी कराकर घर भेज दिया गया! सूचना मिलते ही थाना पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने कर ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया! थाना पड़ाव SHO का कहना है कि देर रात उन्हें घटना की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर जाकर कर ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था! लेकिन अभी तक किसी तरफ से कोई भी शिकायत ना आने पर फिलहाल अभी जांच जारी है! यदि उन्हें किसी तरफ से शिकायत मिलती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry