Haryana
Trending
9 करोड़ रुपए का टैक्स निगम में हुआ जमा जो पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक कमिश्नर सचिन गुप्ता।।
9 करोड़ रुपए का टैक्स निगम में हुआ जमा जो पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक कमिश्नर सचिन गुप्ता।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- क्लोजिंग का महीना होता है और निगम चाहता है कि अंबाला शहर की जनता अपना टैक्स समय पर भर दे इस पर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने कहा कि टैक्स पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक है और अब 9 करोड़ रुपए निगम के खाते में आ चुके हैं और हमारा मकसद है जितने भी लोग टैक्स भरने में चूक गए हैं उनके लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा निगम के अलावा अन्य स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे और जो त्रुटियां हैं उन्हें भी मौके पर ठीक कर दिया जाएगा मेरी शहर की जनता से अपील है कि अपना टैक्स समय पर भरे ताकि विकास की गति चलती रहे यह टैक्स आपके लिए ही है इसे विकास के कामों में लगाया जाता है।। #newstodayhry @newstodayrhy