Haryana
Trending

फतेहाबाद के रतिया से बड़ी दुःखदाई ख़बर आ रही है।।

फतेहाबाद के रतिया से बड़ी दुःखदाई ख़बर आ रही है।।

फतेहाबाद-(रवि गोयल):- फतेहाबाद के रतिया से बड़ी दुःखदाई ख़बर सामने आ रही है। आपको बाता दें कि रतिया इलाके के गाँव सरदारेवाला में करुजर गाड़ी भाखड़ा में गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 14 लोग सवार थे वहीं जीरो विजिब्लिटी होने कारण यह हादसा हुआ। हादसे में अब तक तीन लोगो को रेस्कियू किया गया है जिसमे ड्राइवर सहित 10 बच्चों को जिंदा बाहर निकाला। वहीं हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक 11 लोग भाखड़ा नहर में लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल गौतखोरों कि मदद से तलाश जारी है करीब 10-11 घंटे बीत चुके है आशंका है सबकी मौत हो गई है हालांकि शव अभी तक नहीं मिल पाए है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button