Haryana
Trending

फरीदाबाद में गुरूग्राम रोड़ पर मागर पुलिस चौकी के पास रोड़ी से भरा ट्रोला बिजली के खंबे से टकरा गया।।

फरीदाबाद में गुरूग्राम रोड़ पर मागर पुलिस चौकी के पास रोड़ी से भरा ट्रोला बिजली के खंबे से टकरा गया।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- हरियाणा के फरीदाबाद में गुरूग्राम रोड़ पर मागर पुलिस चौकी के पास रोड़ी से भरा ट्रोला बिजली के खंबे से टकरा गया। जिससे ट्रोला के अगले हिस्से में आग लग गई। इस हादसे में ट्रोला ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मागर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। रोड़ी लेकर एक 22 टायर ट्रोला गुरूग्राम से निकला था, जैसे ही मागर चौकी पास दिल्ली की तरफ जाने के लिए मुड़ने के लिए लगा, तो उसने बिजली के खंबे में टक्कर मार दी। वहीं पुलिस का मानना है कि शायद ड्राइवर ट्रोला को मोड़ नही पाया और अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गया। जिसके कारण ट्रोला में आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ट्रोला के केबिन में फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। ट्रोला को चला रहे मृतक ड्राइवर का नाम  इबरान खान है और  जिसकी उम्र 30 साल है। वह मूल रूप से राजस्थान के जिला अलवर में कोर्ट खुर्द( रामगढ़) का रहने वाला था। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग बुझने के बाद ड्राइवर के शव को  बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया है। ट्रोला में आग लगने से पास में ही खड़ी एक कारण में भी आग लग गई। आग लगने के समय कार में कोई मौजूद नही था। बताया जा रहा है कि जहां ट्रोला बिजली के खंबे से टकराया, वहीं पर एक छोटा ढाबा है उसी के मालिक की कार रोड़ के पास खड़ी हुई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को  पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button