Haryana
Trending

माता हरकी देवी स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए किया फेयरवेल पार्टी का आयोजन।।

माता हरकी देवी स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए किया फेयरवेल पार्टी का आयोजन।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढ़ा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने फैयरवेल पार्टी दी। इस मौके पर माता हरकी देवी संस्थान की प्रबंध निदेशक डॉ. कुलदीप कौर आनंद, उप प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीधर जैना, स्कूल कॉरडिनेटरस एडमिन टीम, स्कूल शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस अवसर पर एंटरटेनमेंट के लिए गेम्स भी आयोजित किए। बच्चों ने अपने स्कूल के जुड़ाव, अध्यापकों की कार्यशैली को अपने अपने अनुभवों में सांझा किया। उन्होंने अपना अनुभव व्यक्त किया और कहा कि माता हरकी देवी स्कूल उनके दिल में बसता है जिसको वे कभी नहीं भूला सकते। स्कूल में उन्होंने एक अच्छी शिक्षा के साथ साथ स्वयं को अनुशासन में रहकर कार्य करने की प्रेरणा भी सीखी।कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को व कक्षा 12th के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सुंदर सुंदर टाइटल भी दिए। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर व मिस चारमिंग मुस्कान, इशनूर सिंह 12वीं, मिस्टर व मिस इव गुरप्रीत सिंह, तनवीर कौर 12वीं आर्ट्स, मिस्टर परसनेलिटी विकास बिश्नोई 12वीं कॉम, मिस परसनेलिटी गुरलीन कौर 12वीं आर्ट्स, मिस्टर व मिस एमएचडी जसकरण सिंह, सृष्टि 12वींआर्ट्स, मिस्टर व मिस फेयरवेल हरमनवीर सिंह, गुरनूर कौर 12वीं कॉमरस से रहे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. कुलदीप कौर ने मिस्टर एवं मिस एमएचडी, मिस इव व मिस्टर इव व एमएचडी रनरअप विद्यार्थियों को हैट, क्राऊन, बुके, सैसे व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button