Haryana
Trending

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री राजेश नागर और विधायक मूलचंद शर्मा।।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री राजेश नागर और विधायक मूलचंद शर्मा।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- बल्लभगढ़ में आज प्रजापति समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गरीब परिवारों के छह जोड़ों का समाज ने मिलकर विवाह संपन्न करवाया और उन्हें जरूरत के हिसाब से नई जिंदगी शुरू करने के लिए साजो समान भी दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री राजेश नागर और बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामेश्वर प्रजापति ने मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनकर और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर और पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने नव विवाह जोड़ों को शुभकामनाएं दी वहीं संस्था के इस कार्य को लेकर उनकी प्रशंसा की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री राजेश नागर, संबोधित करते हुए प्रजापति समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह जैसे आयोजन किए जाने पर उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि समाज हित में वह ऐसे कार्य आगे भी करते रहें और उसके लिए जो भी मदद होगी वह उनकी करेंगे इसके साथ-साथ उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रजापति समाज के लिए कम्युनिटी सेंटर की जगह होने देने का काम भी वह करेंगे। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने जहां समाज के इस आयोजन पर उन्हें बधाई दी। वहीं उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामेश्वर प्रजापति ने जहां मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह के आयोजन करते आ रहे हैं जिसके चलते समाज के गरीब वर्गों के बच्चों की शादी करवाई जाती है और उन्हें दान दहेज के रूप में समाज की ओर से नई जिंदगी शुरू करने के लिए सामान भी दिया जाता है और इस तरह की महिम आगे भी चलती रहेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button