Haryana
Trending

सिरसा CIA पुलिस टीम ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप।।

सिरसा CIA पुलिस टीम ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वतपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कीर्ति नगर क्षेत्र से कार सवार दो युवकों को करीब 50 लाख रुपए की 452 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। दोनों तस्करों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें काबू किया जाएगा। जानकारी देते हुए DSP विकास कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय नाथ व राजेन्द्र नाथ निवासी वार्ड नंबर एक नाथ वाला मोहल्ला रानियां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की टीम उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एसबीआई बैंक वाली गली नजदीक सरकारी स्कूल कीर्ति नगर सिरसा की तरफ जा रहे थे। स्कूल के पास एक सिल्वर रंग की कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस को देख कार में बैठे युवकों ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। संदेह पर पुलिस ने कार सवार युवकों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार से 50 लाख रुपए की 452 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक हेरोइन पंजाब से लेकर आए थे और सिरसा व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान उक्त युवकों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button