अंबाला में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों में किराया शुरू हो गया है।।
अंबाला में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों में किराया शुरू हो गया है।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों में किराया शुरू हो गया है। करीब एक सप्ताह से ट्रायल बेस पर निःशुल्क चलाया जा रहा था। इन बसों में किसी भी तरह का कोई पास मान्य नहीं है। बस में 3 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे की आधी टिकट लगा करेगी और 12 से ऊपर के व्यक्ति की पूरी टिकट होगी।
इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत
इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत 26 जनवरी को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई थी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई थी। जिसको एक हफ्ते के लिए ट्रायल बेस पर चलाया गया था जिसमें यात्रियों ने एक हफ्ता फ्री में सफर किया। कल से इन इलेक्ट्रिक बसों में किराया शुरू हो गया है। 3 साल तक का बच्चा फ्री और 3 से 12 साल तक के बच्चे का आधा किराया रहने वाला है। वहीं 12 से ऊपर के व्यक्ति का पूरा किराया रहने वाला है। अंबाला सिटी से कैंट का किराया 15 रूपए रहने वाला है। बस में किसी भी तरह का पास मान्य नहीं होगा। अंबाला कैंट बस स्टैंड पर पहली इलेक्ट्रिक बस 6:05 पर पहुंच जाती है उसके बाद हर 15 मिनट बाद बसों का आना जाना लगा रहता है।। #newstodayhry @newstodayhry