Haryana
Trending

एक साल पूरा होने पर रतनपुर बॉर्डर (संगरिया) में 11 फरवरी को होगी किसान महापंचायत।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- भारतीय किसान एकता बीकेई टीम से सुभाष झोरड़ ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित केंद्र सरकार द्वारा मानी हुई 12 मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन पार्ट-2 के एक साल पूरा होने पर रतनपुर बॉर्डर पर 11 फरवरी को ऐतिहासिक किसान महापंचायत होगी। जिसके लिए बीकेई टीम ने सिरसा जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रखा है झोरड़ ने कहा कि बड़ी संख्या में किसान 11 फरवरी को रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फार्मों के सीनियर किसान नेता किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे! बीकेई टीम गांव-गांव जाकर किसानों को 11 फरवरी रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचने की अपील कर रही है। मंगलवार को गांव बचेर में बीकेई टीम ने मीटिंग कर आगामी रणनीति बनाई। मीटिंग में मास्टर पाली राम, सुभाष झोरड़, सुरजीत, महावीर, ओम प्रकाश, रामस्वरूप, मोहन लाल, मांगे राम, नरेश आदि किसान मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button