Haryana
Trending

ओयो होटल में दिल्ली निवासी व्यक्ति का मिला शव।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद के सराय इलाके में स्थित ओयो होटल में दिल्ली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान चमन लाल (52) निवासी बदरपुर बॉर्डर, दिल्ली के रूप में हुई है। उनकी बड़ी बहन बिमला के अनुसार, चमन लाल गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। वह बल्लभगढ़ के सोताई गांव के मूल निवासी थे और उनके परिवार में एक आठ महीने की बेटी भी है। परिजनों ने बताया कि चमन लाल को आज अपने ही गांव सोताई में एक शादी समारोह में जाना था। रात में उनकी अपने परिवार से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने शादी में पहुंचने की बात कही थी और अपनी तबीयत खराब होने का भी जिक्र किया था। लेकिन अगली सुबह परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली। वहीं ओयो होटल के मैनेजर राकेश ने पुलिस को सूचना दी थी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button