Haryana
Trending

बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्गों को बचाने के लिए एहतियात बरतना चाहिए।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्गों को बचाने के लिए एहतियात बरतना चाहिए ताकि वह अनचाही बीमारी से ग्रसित ना हो। बदलते मौसम में लापरवाही करने से कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं ऐसे में बचाव ही एकमात्र उपाय है। इसको लेकर बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के एसएमओ ने बताया कि बदलते मौसम के कारण कई बार बच्चों को बुखार जुखाम और गले की तकलीफ हो सकती है तो वहीं सांस के मरीजों को भी अपना बचाव करना चाहिए अन्यथा बदलते मौसम के घातक परिणाम हो सकते हैं वहीं उन्होंने बताया कि हॉट से संबंधित मरीज को भी ठंडी चीजों से और तली हुई चीजों से परहेज करना चाहिए ताकि उनको कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के कारण कई तरह की बीमारियों के लगने का खतरा रहता है जिससे बचने के लिए खान-पान और अन्य बचाव के तरीकों को जरूर अपनाएं। बदलते मौसम के कारण कई बार अस्पतालों में भी ऐसे मरीज आते हैं जो लापरवाही करते हैं लेकिन डॉक्टर उनको सही सलाह और काउंसलिंग कर ठीक करने का काम कर रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button