Haryana

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बड़ागुढ़ा के छात्रों ने किया जल घर का शैक्षणिक दौरा।।

बडागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल) पी एम श्री रा व मा विद्यालय बड़ागुढ़ा के छात्रों ने आज जल गृह (वाटर हाउस) बड़ागुढ़ा का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक दौरा किया, जहां उन्होंने जल प्रबंधन और जल संरक्षण की प्रक्रिया को करीब से समझा। इस कार्यक्रम के नोडल भौतिकी प्रवक्ता प्रभात कुमार सरन के ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को जल शुद्धिकरण, वितरण और सतत जल संसाधन प्रबंधन के बारे में जागरूक करना था। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरे में भाग लिया।बड़ागुढ़ा जल गृह के विशेषज्ञ श्री रोशन ने छात्रों को जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया, जल संग्रहण तकनीक और पानी की गुणवत्ता जांचने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने जल शोधन संयंत्र के विभिन्न चरणों को देखा, जिनमें गंदे पानी को साफ करने की प्रक्रिया, फिल्ट्रेशन, क्लोरीनेशन और वितरण शामिल थे। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए पानी की बचत के उपायों पर भी चर्चा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह ने कहा, “यह दौरा छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने न केवल जल शुद्धिकरण की तकनीक सीखी, बल्कि जल संरक्षण के महत्व को भी समझा।”छात्रों ने भी इस दौरे को बेहद रोचक और शिक्षाप्रद बताया। छात्रा भूमिका ने कहा, “हमने किताबों में जो पढ़ा था, उसे आज प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला।वहीं छात्रा काजल ने कहा अब हम जल बचाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। इस शैक्षणिक भ्रमण के अंत में छात्रों को जल संरक्षण पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का अवसर भी मिला, जिससे उनकी समझ और अधिक मजबूत हुई। इस दौरे ने छात्रों को जल संसाधनों के प्रति जागरूक करने और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button