पुलिस कष्ट निवारण कमेटी का गठन, सातवीं बैठक में किया मामलों का निपटान।।
पुलिस कष्ट निवारण कमेटी का गठन, सातवीं बैठक में किया मामलों का निपटान।।


डबवाली-(शुभम कटारिया):- डबवाली पुलिस की ओर से पुलिस कष्ट निवारण कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मचारियों सहित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को शामिल किया गया है। जिसमें शहर थाना पुलिस में बुधवार को सातवीं बैठक हुई। जिसमें कई शिकायतों का समाधान किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कमेटी आगे भी निरंतर पुलिस उच्चाधिकारियों की मार्फत घरेलू कलह सहित अन्य मामलों का निपटारा करती रहेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से थाने में आ रही शिकायतों के समाधान हेतु पुलिस कष्ट निवारण कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मौजूदा पुलिस कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी व कर्मचारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी सदस्य थाने में आ रही लड़ाई झगड़ा व पारिवारिक कलह की शिकायतों सहित व अन्य शिकायतों का दोनों पार्टियों को आमने-सामने बैठकर समाधान करवाने का प्रयास करेगी। जिसमें कमेटी सदस्यों की ओर से सातवीं बैठक में कई मामलों का निपटान किया गया है। गठित कमेटी में पुलिस विभाग से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र व आत्मा राम सेवारत कर्मचारी शामिल रहे।। newstodayhry @newstodayhry