MP
Trending

शिवपुरी के नरवर अंतर्राज्यीय क्रिकेट मैच समापन पर पहुंचे नरेंद सिंह तोमर।।

शिवपुरी के नरवर अंतर्राज्यीय क्रिकेट मैच समापन पर पहुंचे नरेंद सिंह तोमर।।

शिवपुरी /अशोकनगर-(करमजीत कौर):- देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सोवीं जन्म जयंती पर करैरा विधायक रमेश खटीक ने विधानसभा क्षेत्र के मगरौनी नगर में विधायक कप के लिए क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन कराया। इस मैच के समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। वहीं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश के महामंत्री रणवीर सिंह रावत शिवपुरी भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव जिले के विधायक और शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र सिंह चौधरी एस पी अमन सिंह राठौड़ ने शिरकत की। आपको बता दें कि पंद्रह जनवरी को पहला मैच खेल कर टूनामेंट की शुरुवात की जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के साथ अन्य राज्यों से आई हुई पंद्रह क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट खेला गया। पंद्रह टीमों में से डबरा की क्रिकेट टीम और छतरपुर की क्रिकेट टीम फाइनल मैच में पहुंची। मुख्य अतिथि तोमर ने खेल ग्राउंड के बीच पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर टॉस किया। राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई साथ ही विधायक कप टूनामेंट का समापन हुआ।। #newstodayhry @newstodayhry

Back to top button