Haryana
Trending

स्वदेशी चीजों का प्रयोग करके ही हम देश को समृद्ध कर सकते है : डॉक्टर कुलदीप कौर।।

स्वदेशी चीजों का प्रयोग करके ही हम देश को समृद्ध कर सकते है : डॉक्टर कुलदीप कौर।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी महिला शिक्षण संस्थान में एनएसएस के साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन का आरंभ माता सरस्वती की प्रार्थना व छात्राओं द्वारा व्यायाम व योगा से किया गया। शिविर के तीसरे दिन छात्राओं में एक नया उत्साह देखने को मिला जिसमें उन्होंने स्वदेश प्रेम को दर्शाया और जूट व सूती से बने हुए कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई। छात्राओं को तालाब का भ्रमण करवाया गया तथा तालाब की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वहीं स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल के लिए छात्राओं ने रैली निकाली जिसमें स्वदेशी अपनाओ और विदेशी भगाओ के नारे लगाए गए। आपको बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस पूर्व प्रभारी रजनी मेहता व वर्तमान प्रभारी राजवीर कौर ने की। महाविद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर कुलदीप कौर आनंद व प्राचार्या अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वदेशी चीजों का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि स्वदेशी चीजों का प्रयोग करके ही हम हमारे देश को समृद्ध कर सकते हैं तथा खेलों के महत्व को बताते हुए अनेक खेल गतिविधियों द्वारा शिविर के तृतीय दिवस का समापन किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button