PUNJAB
Trending

जीरकपुर में पुलिस और बदमाश ने हुई मुठभेड़ एनकाउंटर में लवीश ग्रोवर नाम के बदमाश को लगी गोली।।

जीरकपुर में पुलिस और बदमाश ने हुई मुठभेड़ एनकाउंटर में लवीश ग्रोवर नाम के बदमाश को लगी गोली।।

जीरकपुर-(साहिल गर्ग):- जीरकपुर में पुलिस और बदमाश ने हुई मुठभेड़। एनकाउंटर में लवीश ग्रोवर नाम के बदमाश को लगी गोली। आरोपी लवीश पर इससे पहले 8 से 10 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जीरकपुर की एक सोसाइटी में छिपा हुआ है। जिसपर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने को कहा ।लेकिन आरोपी लवीश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी की टांग में गोली लगी है। जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने डेरा बस्सी के अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी लवीश ग्रोवर से पुलिस ने ग्लॉक पिस्टल सहित तीन हथियार बरामद किए है।आरोपी जीरकपुर में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button