

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- रानियां से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हैपी रानियां ने बताया कि 24 तारीख को होगा एक बड़ा रोड शो जिसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचेगे। हैप्पी सिंह ने कहा की इस बार जनता मुँह तोड़ जवाब देगी यहाँ बड़े घरानों के लिए काफी साल राज़ कर लिया है पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के पोते की ओर से बाटी जा रही कीट को लेकर बोले पांच साल में लगवाई नही एक ईंट अब कीट बाटने से नहीं आयेगी जनता लालच में । पिछले दिनों मंत्री की वीडियो वायरल हुई थीं। मेरे साथ चौधरी लोग है ये मनरेगा की भीड़ नही इस पर मंत्री रणजीत सिंह को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने दिया जवाब कि उनको वोटों से मतलब है लेकिन अब जनता 5 को मुंह तोड़ जवाब देगी।। @newstodayhry #newstodayhry