अष्टमी पर दुख भंजनी मंदिर में कन्याओं की विशेष पूजा की गई।।
अष्टमी पर दुख भंजनी मंदिर में कन्याओं की विशेष पूजा की गई।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अष्टमी पर दुख भंजनी मंदिर में कन्याओं की विशेष पूजा की गई सनातन धर्म में कन्याओं को आज के दिन पूजा जाता है जैसे कि पूरे देश में नवरात्र चल रहे हैं और आज अष्टमी है यानि कि आठवां दिन कुल नौ दिन होते हैं इसलिए नवरात्र कहा जाता है पंडित जी ने बताया कि सातवें दिन लोगों व्रत रखते हैं और आठवें दिन यानी अष्टमी को कन्याओं को पूजा जाता है पूड़ी, हलवा बनाया जाता है कल विधि विधान के साथ पूजा होगी और नवरात्रों की समाप्ति हो जाएगी वैसे तो यहां पर हर दिन दो कन्याओं की पूजा हो रही हैं आज विशेष तौर से विधि विधान से पूजा की गई है और दुख भंजनी माता के मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं कल भी विदेश से श्रद्धालु आए थे जिन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लिया मां दुख भंजनी सभी के दुख हर लेती है।। #newstodayhry @newstodayhry