

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सांवरमल गुर्जर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सिरसा व फतेहाबाद के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेशाध्यक्ष सांवरमल गुर्जर ने बताया कि हांडीखेड़ा निवासी महावीर कसाना फौजी को सिरसा व ईश्वर सिंह चावड़ा (सुखनपुर) को फतेहाबाद जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि दोनों अध्यक्षों की नियुक्ति से प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी एवं उनकी नियुक्ति से समाज को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पदाधिकारी समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर समाज सेवा एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे। इस मौके पर महावीर कसाना व ईश्वर सिंह चावड़ा ने कहा अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और देश और प्रदेश में समाज के हितों के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सांवरमल गुर्जर एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बाबा हरपाल सिंह, बाबा हनुमान दास पार्थ, पूर्व सरपंच सीताराम खाटरा, पूर्व सरपंच आत्माराम, जयवीर खाटरा, सुभाष खाटरा, हरि सिंह भडाणा, रघुवीर बावता, ओम प्रकाश कसाना, राजेश कुमार बढ़ाना, रमेश लोमोड़, महावीर लोमोड एवं गांव के समस्त गणमान्य महानुभाव एवं बाहर से आए सभी समाज के लोग मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry