Haryana
Trending

कर्मशाना गौशाला मे तुड़ी मे लगी आग 300 कयुटल तुड़ी जलकर राख।।

कर्मशाना गौशाला मे तुड़ी मे लगी आग 300 कयुटल तुड़ी जलकर राख।।

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- ऐलनाबाद के गांव कर्मशाना की श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में गेंहू की तुड़ी में आग लग गई मौके पर मौजूद गौ सेवको ने आग की सुचना अग्निशमन विभाग ऐलनाबाद को दी जिसके बाद अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बातचीत के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामिणो ने बताया की इस आगजनी की घटना से गौशाला की लगभग 300 कयुटल तुडी जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो आग लगने का कारण अभी कोई स्पष्ट नहीं हो पाया है फिर भी शक के आधार पर ग्रामीणों का मानना है कि तुड़ी के अंदर से जिस प्रकार आग निकली है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की तुड़ी की धड़ के अंदर कोई गैस बनी है और गैस ने हीं आग का रूप धारण किया है जिस वजह से तुड़ी की बड़ी धड़ के अंदर धुआ निकलना शुरू हुआ और आग का रूप धारण कर 300 कविंटल तुड़ी को अपने कब्जे में कर लिया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ऐलनाबाद की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।इस मौके पर राकेश सिहाग, पंकज सहारण विक्रम, रामेश्वर सहू,राकेश भांभू, विनोद थाकण ,गोविंद सिंह ,प्रदीप सिंह ,विक्रम ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button