गुरुग्राम बन रहा है भारत की विंटेज कार राजधानी।।
गुरुग्राम बन रहा है भारत की विंटेज कार राजधानी।।


गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि गुरुग्राम भारत की विंटेज कार राजधानी बन रहा है। 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस के 11वें संस्करण की मेजबानी करते हुए, यह शानदार शो 21 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। तीन दिवसीय यह भव्य आयोजन ऐतिहासिक इंडिया गेट से शुरू होकर एंबियंस ग्रीनस, गोल्फ कोर्स, गुरुग्राम तक पहुंचेगा। बताया गया है कि 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस को दुनिया के प्रतिष्ठित विंटेज मोटरिंग इवेंट्स में गिना जाता है। इस साल के आयोजन में 125 दुर्लभ विंटेज और क्लासिक कारें और 50 विरासत मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की जाएंगी, जिससे गुरुग्राम को ऐतिहासिक ऑटोमोबाइल कला का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इस भव्य प्रदर्शनी में 1939 की डेलाहे (फिगोनी एट फलाशी) जैसी अनमोल और ऐतिहासिक कारें देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि यह आयोजन सिर्फ गाड़ियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करेगा। दर्शकों को कथक, भरतनाट्यम, कथकली और राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा के रंगारंग लोक नृत्यों के मनमोहक प्रदर्शन देखने को मिलेंगे, जिससे यह अनुभव और भी यादगार बनेगा।। #newstodayhry @newstodayhry