Haryana
Trending

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री श्याम बगीची धाम का तीसरा स्थापना महोत्सव: पवन गर्ग।।

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री श्याम बगीची धाम का तीसरा स्थापना महोत्सव: पवन गर्ग।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि श्री श्याम बगीची धाम, सिरसा में तीसरा स्थापना महोत्सव 7 से 18 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। देशभर में पहली बार होगा, जब कोई श्याम महोत्सव 12 दिन तक मनाया जाएगा। समारोह से पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जोकि श्री श्याम बगीची से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि कलकत्त्ता से लाए गए फूलों से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। वहीं प्रयागराज से लाए गए गंगाजल से श्री श्याम बगीची को पवित्र किया जाएगा।

श्री श्याम बगीची धाम में भंडारे का आयोजन

पवन गर्ग ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 9 बजे से श्री अखंड ज्योति पाठ से कार्यक्रम का आगाज होगा। दोपहर 1 बजे से भंडारा लगाया जाएगा। इसी प्रकार 10 फरवरी की सांय 6:15 भजन संध्या होगी और 7:15 बजे भंडारा लगाया जाएगा। 11 फरवरी कर यसंश् 6:15 कीर्तन होगा और सांय 7:15 बजे भंडारा होगा। 12 फरवरी को दोपहर 2:15 बजे भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। जो अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 148 से शुरू होगी। सांय 6.15 बजे भव्य कीर्तन होगा व भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 13 फरवरी को सुबह सवा 9 बजे हवन महायज्ञ व कीर्तन होगा, जबकि भंडारा सुबह 10:15 बजे होगा। सांय 6:15 बजे कीर्तन होगा, जबकि 7:15 बजे भंडारा आयोजित किया जाएगा। वहीं 14 फरवरी को भव्य कीर्तन सांय 6:15 बजे होगा, जबकि भंडारा सवा 7 बजे से शुरू होगा। 15 फरवरी की सांय सवा 6 बजे कीर्तन होगा, जबकि 7:15 बजे भंडारा होगा।

गर्ग ने बताया कि 16 फरवरी की सांय 6:15 बजे कीर्तन व सवा 7 बजे भंडारा होगा। इसी प्रकार 17 फरवरी की सांय 6:15 बजे कीर्तन व 7:15 बजे भंडारा होगा। 18 फरवरी को सांय 4:15 बजे बालाजी महाराज का सुंदरकांड पाठ होगा। 6:15 बजे कीर्तन व 7:15 बजे भंडारा होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र कलकता के फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति, भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, भव्य आतिशबाजी, इत्र वर्षा रहेंगे।

अलग-अलग स्थानों से आए कलाकार करेंगे गुणगान

गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्थानों से आए दर्जनों कलाकार अंकित शर्मा फरीदाबाद, शुभम ठाकरान गुरुग्राम, राजेंद्र गनेरीवाला सिरसा, नम्रता करवा मुंबई, किशोरी कनिष्का दिल्ली, मास्टर राघव आदमपुर, कृष्णा अग्रिहोत्री दिल्ली, अभिषेक नामा जयपुर, शिवम रावल इंदौर, राधा लाडली नेहा शर्मा हनुमानगढ़, वैष्णवी जुनेजा सूरतगढ़, अभिनव ऐरन हिसार, कृष्णा गाबा हिसार, गीतिका शर्मा हिसार, कोलकाता से शिवम् पंसारी, श्याम लाडला आयुष कंसल मेरठ, राजेश गोयल (रिंकू) सिरसा, विशाल जुनेजा अंसध, करनाल, अनिल शर्मा सिरसा, मोहित सोनी सिरसा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे और बब्बू म्यूजिकल गु्रप सिरसा, महेश म्यूजिकल गु्रप सिरसा, अतुल म्यूजिकल गु्रप, हिमांशु म्यूजिकल गु्रप उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से आह्वान किया कि वे इस भव्य कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर अशोक खट्टर, अनिल मेहता, मोनू मक्कड़, संजय मेहता, महेंद्र गोयल, राकेश बंसल, जिनेश बंसल, पंकज चावला, मंगत मेहता, विकास शर्मा, जोगेंद्र मोंगा, दीपक सेतिया उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button