Haryana
Trending

स्कूली बच्चों को क्राइम से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन।।

स्कूली बच्चों को क्राइम से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पंचायत भवन में संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को क्राइम से बचाने के लिए सुझाव रखे गए। इसी के साथ जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, स्पॉन्सरशिप स्कीम, फोस्टर केयर स्कीम तथा बच्चों से सम्बंधित आने वाली समस्याओं को लेकर उपस्थित जनों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों से सम्बंधित विभागों, जैसे स्कूलों के अध्यापकों व प्राचार्यों, बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विभाग की उच्चाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इसी के साथ जिला परिषद के चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की और उपस्थितजनों को जरूरी सुझाव दिए।

बच्चों को क्राइम की तरफ जाने से रोकने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिला परिषद के सीईओ सुभाष चन्द्र ने बताया कि बच्चों को क्राइम की तरफ जाने से रोकने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और उनके व्यवहार में सुधार हो। साथ ही अध्यापक बच्चों व उनके परिजनों को समय-समय पर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे घर से स्कूल से लिए निकलते हैं लेकिन स्कूल नहीं पहुंचते। स्कूल बंक कर गलत गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में अध्यापक समय-समय पर बच्चों के परिजनों से बातचीत करें और यदि किसी बच्चे की गतिविधियां संदिग्ध नजर आएं तो इस बारे परिजनों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि परिजनों का भी दायित्व बनता है कि उनका बच्चा मोबाइल में क्या देख और सुन रहा है इसकी निगरानी रखें। समय-समय पर बच्चों के बारे में स्कूल से जानकारी लें। उन्होंने कहा कि समय रहते सही रास्ता दिखाए जाने से बच्चे क्राइम की ओर अग्रसर नहीं होंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button