Haryana
Trending

फरीदाबाद में खुले सीवर के 12 फ़ीट गहरे मेनहोल में गिरा युवक, बाल बाल बची जान।।

फरीदाबाद में खुले सीवर के 12 फ़ीट गहरे मेनहोल में गिरा युवक, बाल बाल बची जान।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- हरियाणा के जिले फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित गांव अजरौंदा के पास खुले सीवर के मैनहाल में राह चलता युवक अचानक से खुले मैनहोल को नहीं देख पाया और उसमें जा गिरा जिसके चलते उसकी जान पर बन आई गनीमत थी की उसके पिता उसके पीछे-पीछे ही थे और अचानक से गायब हुए अपने बेटे को खोजने लगे की तभी एक राह चलते दूसरे युवक ने उन्हें बताया कि उनका बेटा खुले सीवर के मैनहोल में गिर गया है इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को अन्य राह चलते लोगों की मदद से मैनहोल से बाहर निकाल लिया लेकिन इस हादसे में उसे काफी गंभीर चोट आई। गनीमत रही की समय रहते ही पिता ने अपने बेटे को बाहर निकाल लिया गया अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी।

घायल अनंत अग्रवाल ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पैदल ही जा रहे थे की तभी अंधेरा होने के चलते वह सीवर के खुले सीवर के मैनहोल को नहीं देख पाए और अचानक से वह सीवर में गिर गए इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और राह चलते युवकों ने उनके पिता को बताया कि उनका बेटा सीवर में गिर गया है इसके बाद उनके पिता ने समय रहते उन्हें सीवर के मैनहोल से बाहर निकाल लिया । अनंत अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस हादसे में काफी चोट आई है नगर निगम की लापरवाही के चलते उनकी जान भी जा सकती थी । अनंत अग्रवाल ने बताया कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बताया जाता है लेकिन नेशनल हाईवे नंबर 19 पर ही सीवर के मैनहाल खुले हुए हैं और लाइट न होने के चलते वह हादसे का शिकार हो गए जिसके चलते उनकी जान जाते-जाते बची यदि उनके साथ कोई हादसा होता तो नगर निगम और उसके अधिकारी ही इस हादसे का जिम्मेदार होते।

घायल अनंत के पिता महेश अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा उनके आगे आगे ही चल रहा था कि अचानक से गायब हो गया राह चलते युवकों ने बताया कि उनका बेटा खुले मैनहाल में गिर गया है इसके चलते समय रहते हैं उन्होंने अपने बेटे को बाहर निकाल लिया महेश अग्रवाल ने बताया की कुछ देर और वह अपने बेटे को नहीं देख पाते तो शायद उनके बेटे की जान जा सकती थी । इसको लेकर महेश अग्रवाल ने फरीदाबाद के नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ फरीदाबाद के उन नेताओं को दोषी ठहराया जो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा देते हैं उन्होंने बताया कि नगर निगम के लापरवाही के चलते उनके बेटे की आज जान जाते-जाते बची है। हालांकि इस हादसे के बाद मौके पर आए लोगों ने ही सीवर के मैनहोल को ढक दिया गया ताकि कोई और इस हादसे का शिकार न होने पाए। लेकिन यदि हादसे में युवक की जान चली जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button