

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- गोपाल कांडा ने अपने बयान में कहा कि सिरसा की जनता बिकाऊ नहीं है बल्कि जिताऊ है। उन्होंने कहा कि लोग जनता का सम्मान करते है जनता भी उसी को विजयी बनती है व जो लोग जनता का अपमान करता है उसे ठुकरा देती है। सिरसा के जोधकां गांव में पत्रकारों के साथ वार्तालाप में गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस ने कई उम्मीदवार उतारे जिनके पास धमकाने और गाली निकलने के आलावा कोई दूसरा काम नहीं है। सिरसा में विकास का विजन स्पष्ट है। गोपाल कांडा ने कहा कि बेरोज़गारी और नशे को खत्म करना उनकी प्राथमिकता होगी। गोपाल कांडा ने कहा सिरसा की जनता दहशतगर्दी और गुंडागर्दी नहीं चाहती है। गोपाल कांडा ने लोगो को अपील की कि 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करे। आपका हर वोट सिरसा के विकास की गति को तेज़ करेगा।। @newstodayhry #newstodayhry