राजकीय आरोही मॉडल विद्यालय तमाम आधुनिक तकनीकी सुख सुविधाओं से सुसज्जित : डॉ.गिल।।
राजकीय आरोही मॉडल विद्यालय तमाम आधुनिक तकनीकी सुख सुविधाओं से सुसज्जित : डॉ.गिल


ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):– गांव खारी सुरेरां स्थित राजकीय आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खारी सुरेरां में नए सत्र में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रवक्ता हरीश वत्स ने बताया कि 26 मार्च को होने वाली यह प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रातः कालीन सत्र में सुबह 09 बजे से 11 बजे तक नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं सायंकालीन सत्र में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक छठी, सातवीं एवं आठवी कक्षाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 24 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय कार्यालय से आवेदन प्राप्त करके उसे पूरी तरह से भरकर विद्यालय कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य डा.जगजीत सिंह गिल ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल हरियाणा सरकार द्वारा संचालित खंड का एकमात्र राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है। विद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान तीनों संकाय संचालित किए जा रहे हैं। तीनों संकायों को सफलतापूर्वक संचालन हेतु हरियाणा सरकार द्वारा इन विद्यालयों में उच्च प्रशिक्षित निष्ठावान अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। डा.गिल ने यह भी बताया कि विद्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक आधुनिक बहुमंजिला इमारत में चल रहा है। इसके अतिरिक्त विद्यालय में सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लासरूम है जोकि तमाम आधुनिक डिजीटल सुविधाओं से सुसज्जित है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेल के मैदान, विभिन्न विषयों की विभिन्न प्रकार की प्रयोगशालाएं, हरा भरा स्कूल कैंपस, आर.ओ. वॉटर सुविधा एवम् वाई फाई कैम्पस सहित विद्यालय में तमाम आधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों का अंग्रेजी विषय में कुशल बनाने हेतु विद्यालय में आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित इंगलिश लैंग्वेज लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। लड़कियों के ठहरने के लिए विद्यालय में निःशुल्क हॉस्टल की सुविधा भी है। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यातायात सुविधा भी निःशुल्क है। अंत में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम ऐलनाबाद खंड के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावकगण अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आरोही मॉडल स्कूल में दाखिला करवाए।। #newstodayhry @newstodayhry