Haryana
Trending

धूमधाम से मनाया प्राचीन बाबा रामदेव का 215वां स्थापना महोत्सव।।

धूमधाम से मनाया प्राचीन बाबा रामदेव का 215वां स्थापना महोत्सव।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- प्राचीन मंदिर श्री बाबा रामदेव महाराज, कागदाना धाम में आज 215वां स्थापना महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के संस्थापक लाला रति राम मुरलीधर भोलुसरिया परिवार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत से स्नान करवाया गया। वहीं श्रृंगार आरती के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। श्रद्धालुओं ने भी बाबा को अपनी मन्नतें पूरी होने पर सवामणि लगाई। कामडिय़ों द्वारा अपनी मधुर वाणी से बाबाकी महिमा का गुणगान किया गया। आपको बता दें कि गांव कागदाना के युवाओं और महिलाओं ने मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग किया। भोलुसरिया परिवार ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक पारीक ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन से पीएसआई विनोद शर्मा, अरविंद सहित महिला स्टाफ ने भी अपार सहयोग दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button